Unified Pension Scheme:मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को मंजूरी दी है.यूनिफाइड पेंशन योजना को लेकर ईटीवी भारत ने बात की दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह से. उन्होंने योजना को लेकर कई जानकारी साझा कि जिसमें बताया कि इसमें न्यूनतम 10 साल की सेवा के बाद प्रति माह 10,000 रुपये की पेंशन गारंटी है.योजना में फैमिली और महंगाई के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी शामिल है. कर्मचारी नई पेंशन योजना या यूपीएस में से किसी एक को चुन सकते हैं.